संभल, नवम्बर 14 -- संभल। भारतीय इतिहास संकलन समिति द्वारा 7 से 14 नवंबर तक चल रहे वंदे मातरम सप्ताह अभियान के तहत गुरुवार को समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा व सदस्य विभिन्न विद्यालयों भवानीपुर, फतेहपुर, मोहम्मदपुर टांडा, एंचोली में पहुंचे। कार्यक्रमों में सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन कराया गया और इसके इतिहास, अर्थ व महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और समिति सदस्यों ने देशभक्ति के जोश के साथ वंदे मातरम गाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमित शर्मा, प्रबंधक अनुज शर्मा, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...