औरैया, नवम्बर 7 -- राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में सामूहिक वाचन एवं स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया। दोनों नेताओं ने अपने संदेश में 'वंदे मातरम' की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्वदेशी अपनाने तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का वाचन किया और देश की एकता, अखंडता तथा प्रगति के लिए योगदान देने का संकल्प लिया। समारोह का समापन देशभक्ति गीतों और उत्स...