रांची, नवम्बर 7 -- तोरपा, प्रतिनिधि। वंदे मातरम राष्ट्र गीत से तोरपा थाना परिसर शुक्रवार को गूंज उठा। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार सुबह तोरपा थाना में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर पुलिस विभाग, स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन हुआ। कार्यक्रम से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा और उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रगीत का स्वर मिलाया।कार्यक्रम में एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल, बीकेबी मेमोरियल स्कूल के शिक्षक व छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत तोरपा थाना परिसर में सुबह निर्धारित समय पर हुई, जहां अनुशासनपूर्वक कतारबद्ध प्रतिभागियों ने राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन में सहभागिता निभाई। मौके पर एसडीपीओ क्रिस...