हजारीबाग, नवम्बर 8 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। दौलत महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्मरणोत्सव मनाया गया। जिसके तहत राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत नहीं बल्कि राष्ट्र को एकसूत्र में बांधने का स्रोत है। वंदे मातरम भारतीयों को गुलामी से आजादी दिलाने में प्रेरक, उत्साहवर्धक प्रतीक साबित हुआ। कार्यक्रम में आईक्यूऐसी कॉर्डिनेटर एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी स्वर्णा मिश्र, डीएलएड विभागाध्यक्ष बबली कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...