हरदोई, नवम्बर 8 -- हरदोई। वंदे मातरम गाने की 150वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रीय समारोहों का शुभारंभ करेगा। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने प्रेस वार्ता में दी। बताया कि 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले इन समारोह में भाग लेने एवं नई पीढ़ी अपनी एकता और देश की भावना से इसके उद़देश्य को सार्थब बनाएं।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने बताया कि वंदे मातरम राष्ट्रवाद, एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...