दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय में अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी की मौजूदगी में सामूहिक गायन किया गया। चिकित्सकों और कर्मियों ने देशभक्ति का परिचय देते हुए सामूहिक रूप से 'वंदे मातरम' का गायन किया। इस मौके पर अधीक्षक ने कहा कि वंदे मातरम देशभक्ति का प्रतीक है। इसके गाने से मन में राष्ट्रभक्ति और एकता का भाव उत्पन्न होता है। इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सहित कई चिकित्सक, कर्मी, सुरक्षा कर्मी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...