भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर । वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर मालदा रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भागलपुर स्टेशन के पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रार्यक्रम की मॉनिटरिंग डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने किया। दरअसल, बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने 7 नवम्बर 1875 को रचा था। सर्वप्रथम साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनन्दमठ के अंतर्गत प्रकाशित हुआ तथा बाद में 1882 में एक स्वतंत्र ग्रंथ के रूप में भी प्रकाशित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रभावना को प्रज्ज्वलित करने वाले इस अमर गीत को 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय गान "जन गण मन" के समान दर्जा प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...