बाराबंकी, नवम्बर 10 -- बाराबंकी। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर वन्दे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ पर शुरू किए गए अभियान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज़ है। यह वह स्वर है जिसने गुलामी की बेड़ियों में जकड़े भारत को आज़ादी की राह दिखाई। जब-जब देश पर संकट आया, यह गीत हर भारतीय के हृदय में नई ऊर्जा, साहस और एकता का संचार करता रहा। जिला प्रभारी ने कहा कि वंदे मातरम में केवल मातृभूमि की स्तुति नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति श्रद्धा, त्याग और समर्पण की भावना निहित है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह गीत हर आंदोलन और बलिदान का प्रेरणास्रोत बना। आज़ाद भारत में भी इसकी प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक है। यह गीत हमें स्मरण कराता है कि हमारा राष्ट्र...