प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- कुंडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को वंदे मातरम पर विशेष चर्चा में जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने भावनात्मक और ओजस्वी उद्बोधन देकर सदन का ध्यान आकृष्ट किया। कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि वंदे मातरम किसी दल, धर्म या मजहब का नहीं ब्लकि पूरे राष्ट्र की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम की चेतना का प्रतीक है। जिस पर किसी भी प्रकार की संकीर्ण राजनीति स्वीकार्य नहीं हो सकती। संबोधन के शुरुआत में राजा भैया ने कहा यह पक्ष और विपक्ष से ऊपर है, पूरे सदन की साझा भावना का प्रतिनिधित्व करता है। वंदे मातरम पर परिहास या हल्की टिप्पणी देश की ऐतिहासिक स्मृतियों और शहीदों के बलिदान का अपमान है। अनगिनत क्रांतिकारी वंदे मातरम गाते हुए फां...