टिहरी, नवम्बर 12 -- टीएचडीसी इंडिया लि.में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने जनभागीदारी और डिजिटल अभियान के तहत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर शिशु विद्या मंदिर कोटी कॉलोनी और कर्मियों के बीच गोष्ठी आयोजित कर जानकारी दी। कहा कि राष्ट्र गीत वंदे मातरम के डेढ़ सौ साल पूरे होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पोस्टर और लघु फिल्म के माध्यम से भी जानकारी दी। सीआईएसएफ ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर कोटी कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय और शिशु विद्या मंदिर में वंदे मातरम के 150 पूर्ण होने के उत्सव को धूमधाम से मनाया। सीआईएसएफ,टीएचडीसी कर्मियों और छात्रों ने वंदे मातरम के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया। सीआईएसएफ के कमांडेंट गौरव तोमर ने छात्रों और कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह क्षण हर भारतीय के लिए खुशी ...