मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वंदे मातरम...सुजलाम, सुफलाम...की गूंज से शुक्रवार को स्कूल से लेकर शिक्षा कार्यालय तक गूंज उठा। वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर जिले में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के निर्देश पर दो हजार से अधिक स्कूलों में एक साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुरूआत शिक्षा भवन में डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने की। यहां कार्यालय के सभी कर्मियों ने एक साथ इसका गायन किया। उन्होंने शांति, एकता और लोकतंत्र के सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भारत माता के जयघोष के साथ वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। डीईओ ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत के स्वाधीनता संग्राम की आत्...