हरिद्वार, नवम्बर 7 -- राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि वंदे मारतम गीत राष्ट्रभक्ति, आत्मगौरव और एकता के राष्ट्रव्यापी उत्सव का प्रतीक है। यह गीत हर देशवासी के हृदय में बस चुका है और सदैव हमें देश की अखंडता और गौरव की याद दिलाता रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाकर वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इसके बाद दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...