देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर में शुक्रवार को वंदे मातरम ए मेलोडी दैट बिकेम अ मूवमेंट के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षभर चलने वाला स्मृति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर छात्रों और शिक्षकों ने संस्थान में लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुना। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा का स्वर है। जिसने स्वतंत्रता संग्राम में लाखों भारतीयों को एकजुट किया। जिसे सन् 1873 में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखा गया था। इस दौरान फूड क्राफ्ट इंस...