गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को स्मरणोत्सव मनाया गया। गुरुग्राम के सेक्टर-49 डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम गीत स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा है। कार्यक्रम में 4,000 से अधिक छात्र-छात्राओं समेत सभी उपस्थित लोगों ने ठीक सुबह 09 बजकर 50 मिनट पर सावधान की मुद्रा में खड़े होकर एक स्वर में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया। यह विशेष सामूहिक गायन पूरे देश में इसी निर्धारित समय पर किया गया, जिसने राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सामूहिक गौरव की भावना को और भी अधिक प्रबल रूप से पूरे राष्ट्र में प्रसारित किया। आंदोलन की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धुरी है: ओपी धनखड़ ने कहा कि ...