हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के स्मरणोत्सव के उपलक्ष्य में सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि,विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंद्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी अतुल वत्स व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा की गरिमामई उपस्थित में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया तथा जीजीआईसी इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् गीत की ध्वनि पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सासंद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि वंदे मातरम् मात्र एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की अखंडता, एकता ...