संभल, नवम्बर 15 -- नरौली के कुंवर कंचन सिंह महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यार्थियों को जानकारी दी और इस गीत को भारतीय सभ्यता की आत्मा बताया। सह कार्यक्रम अधिकारी धन सिंह ने कहा कि वन्दे मातरम् गीत सुनकर और गाकर मानो देशभक्ति का रक्त में संचार होने लगता है। महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी बड़े उत्साह एवं प्रेम के साथ वन्दे मातरम् गीत का गायन किया। कार्यक्रम में एनएसएस की अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा, इश्तियाक अहमद, आयुषी रानी, मीनाक्षी गर्ग, केपी सिंह शामिल रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान...