बगहा, जनवरी 24 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा द्वारा द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व से वंदे मातरम् गीत के 150 साल पूर्ण होने पर एसएसबी ने बगहा से वाल्मीकि नगर तक बाइक रैली निकाली गयी। साथ ही वाल्मीकि नगर स्थित नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के परिसर में सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय की टीम विजयी हुई। साथ-साथ जनमानस एवम् पशुओं की चिकित्सा हेतु मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम में बगहा द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश शर्मा, उप कमांडेंट 21 वीं वाहिनी विशाल कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति इस कार्यक्रम मान बढ़ाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में वंदे मातरम्' गीत सभी जनमानस में जागरूक करना कि ...