संभल, नवम्बर 8 -- एनकेबीएमजी कॉलेज में राष्ट्रीय गीत 'वन्देमातरम्' की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या , शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से वन्देमातरम का गायन किया गया। जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रोफेसर अलका रानी ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम भारत की एकता और राष्ट्रीय गौरव का स्थायी प्रतीक है । शासन द्वारा इसके एतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के प्रचार व प्रसार के उद्देश्य से 150 वीं जयंती समारोह को 7 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जायेगा । सभी युवाओं को इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम संयोजिका राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. रीता ने छात्राओं को जानकारी दी कि वंदे मातरम की रचना बंकिमचंद्र च...