हमीरपुर, नवम्बर 15 -- हमीरपुर। पुलिस लाइन और राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद रहे। कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्कूलों के शिक्षकों व आम जनमानस तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा पदाधिकारियों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया और सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया। कार्यक्रम में सीडीओ अरुण कुमार सिंह, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, चेयरमैन कुलदीप निषाद एवं पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागणों द्वारा वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया। लोक अदालत के सफल संचालन को लेकर बैठक में चर्चा ...