देवघर, नवम्बर 8 -- मधुपुर। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर मधुपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश केसरी के नेतृत्व में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एक साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. केसरी ने वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में इसके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि यह गीत सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम की शाश्वत मशाल है, जो हमें हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...