प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के रचित भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के लेखन के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार, विकास भवन सभागार सहित जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अफसरों और कर्मचारियों ने वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से की गई। जिसकी गूंज से सभागार देशभक्ति के लबरेज दिखा। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश में वंदे मातरम् गीत की बहुत अहम भूमिका रही है। आज गर्व का दिन है कि हम सब लोग एकत्र होकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस दौरान एडीएम आदित्य प्रजापति सहित अधिवक्तागण व कलक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे। लोकभवन लखनऊ सभागार में ...