रुडकी, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती और वंदे मातरम गायन की 185वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को कोतवाली सिविल लाइन, गंगनहर समेत अन्य पुलिस थानों और चौकियों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फायर स्टेशन रुड़की के सभी कर्मचारियों ने अग्निशमन अधिकारी रुड़की बंस नारायण यादव के नेतृत्व और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय, गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी की उपस्थिति में वंदे मातरम गायन में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करना रहा। उपस्थित अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रप्रेम और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...