हाथरस, नवम्बर 8 -- हाथरस। बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित हमारे राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार की मंशानुरूप देश भर के सभी कार्यालयों, संस्थानों में राष्ट्रीय गीत "वन्दे मातरम्" के सामूहिक गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा राष्ट्रगीत "बंदे मातरम्" के 150 साल पूरे होने पर रिजर्व पुलिस लाईन हाथरस के माधव प्रेक्षा ग्रह में उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत गाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक मुकेश बाबू आदि मौजूद रहे...