मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता वंदे मातरम गायन के 150 साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में स्कूलों में सात नवंबर को वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है। सभी स्कूल इससे संबंधित गतिविधियों को अपलोड करेंगे। स्कूलों के साथ ही शिक्षा विभाग के कार्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे सभी कार्यालय और स्कूलों में इसका आयोजन होगा। इसका उद्देश्य एकता और बलिदान के मूल्यों को उजागर करने तथा मातृभूमि के प्रति अपने आभार को व्यक्त करना है। विभाग की ओर से इसके लिए वंदेमातरत 150 डॉट इन नामक एक वेबसाइट बनाई गई है। इस पर फोटो, रिपोर्ट के साथ ही प्रतिभागियों की संख्या को भी अपलोड करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...