मेरठ, नवम्बर 4 -- सात नवंबर को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा की ओर से विशेष आयोजन होगा। मंगलवार को भाजपा पश्चिम क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक बागपत रोड स्थित कार्यालय पर हुई। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, संचालन क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने किया। सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा सात नवंबर को राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यापक स्तर पर सहभागिता करनी होगी। वंदे मातरम हमारे राष्ट्र की आत्मा है। पश्चिम क्षेत्र की समस्त 71 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में आठ किलोमीटर की पदयात्रा को व्यवस्थित तरीके से कराना है। क्षेत्रीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। एमएलसी चुनाव के मतदाता पुनरीक्षण, एसआईआर के लिए पदाधिकारियों को ...