कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा। राम गोविन्द पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट, कोडरमा में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक उप-प्राचार्य प्रो. शिशिर कुमार झा ने वंदे मातरम गीत के इतिहास और इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो. आलोक कुमार, प्रो. डॉ. विवेक कुमार, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. विनय कुमार यादव, प्रो. बबलू कुमार, प्रो. सहबाज अंसारी, प्रो. प्रभाकर कुमार समेत कई शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...