बलिया, नवम्बर 10 -- मनियर। स्थानीय इंटर कॉलेज में सोमवार को वन्दे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 93 यूपी बीएन एनएनसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी के निर्देशन पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने राष्ट्रीय गीत की रचना और इसके संदेश से विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही इस संदेश को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी ताकि उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो सके। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ल, वरिष्ठ प्रवक्ता हरेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश राय, नागेंद्र कन्नौजिया आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...