शामली, नवम्बर 7 -- राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जनपदभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर 'वंदे मातरम' के सामूहिक वाचन एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम ने भारत की एकता, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति प्रेम की भावना को काव्यात्मक रूप में अभिव्यक्त किया है। यह गीत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 7 नवम्बर 1875 को अक्षय नवमी के दिन रचा गया था और पहली बार साहित्यिक पत्रिका 'बंग दर्शन' में उनके उपन्यास ...