हरदोई, दिसम्बर 18 -- हरदोई। सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों को वंदे मातरम का इतिहास, रचयिता और इसके राष्ट्रीय महत्व की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य मौसमी ने बच्चों को सरल शब्दों में समझाया कि वंदे मातरम क्या है, इसके रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी कौन थे और हमारे जीवन व राष्ट्र के लिए इसका क्या महत्व है। विद्यालय के अध्यक्ष नारायण चटर्जी ने भी वंदे मातरम के भावार्थ और इसके लेखन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह गीत देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करता है। इसी अवसर पर विद्यालय परिसर में इको गार्डन का भी शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष नारायण चटर्जी और प्रधानाचार्य मौसमी ने बच्चों के साथ पौधरोपण कर इको गार्डन की शुरुआत की। संचालन समन्वयिका स्केलि...