बलिया, नवम्बर 8 -- बलिया। राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर से रैली निकाली गई, जिसे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि 'वंदे मातरम' हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है। युवा पीढ़ी को इसके इतिहास और महत्व को समझकर अपने जीवन में उतारना चाहिए। रैली में देशभक्ति गीत, बैंड बाजा और नारों से संपूर्ण माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आने लगा। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली पुनः कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेल, स्काउट-गाइड टीम तथा एएसएम कॉन्वेंट स्कूल सुखपुरा के विद्यार्थियों ने उत्साह से सहभागिता किया। कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर एडीएम अनिल कुमार...