मधुबनी, नवम्बर 8 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों की सामूहिक पुकार का पहचान बन चुके वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे हो गए। राष्ट्रीय स्मारक पहल में शुक्रवार को अररिया संग्राम स्थित मधुबनी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सामूहिक गीत गाया। सामूहिक गीत और सम्मान की पुकार के साथ यह आयोजन कॉलेज कैंपस में शुक्रवार को 10 बजे शुरू हुआ। बंकिम चंद्र चटर्जी के द्वारा लिखे गए गीत की अनूठी और गहरी भूमिका हर भारतीयों में आज भी नया उत्साह जगाता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शम्भू कांत झा ने कहा कि आज जब हम वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का स्मरण कर रहे हैं, तो हम सिर्फ एक गीत नहीं गा रहे। हम बलिदान एकता और अटूट देश भक्ति की भावना का आह्वान कर रहे हैं। जिसने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरित किया था।...