फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी केेनेतृत्व में पद यात्रा निकाली गयी। पद यात्रा का शुभारंभ स्पोर्ट्स स्टेडियम से हुआ। मुख्य मार्गो से होते हुए पद यात्रा अंबेडकर तिराहे पहुंची। वापस स्टेडियम पर आकर सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया गया। पद यात्रा में सीडीओ विनोद कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी, एनसीसी कैडेट, पीआरडी जवान, स्कूलों के बच्चे शामिल रहे। उधर कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने और फर्रुखाबाद के स्थापना दिवस पर गोष्ठी आयोजित की यगी।इसमें विधायक सुशील शाक्य ने वंदे मातरम की यात्रा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ स्मृति अग्निहोत्री ने सरस्वती वंदना से किय...