देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रधान डाकघर बी. देवघर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक डाक अधीक्षक, पोस्टमास्टर बी. देवघर प्रधान डाकघर के साथ प्रधान डाकघर एवं डाक अधीक्षक कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायकों को नमन किया। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक परीक्षित सेठ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में वंदे मातरम के ऐतिहासिक योगदान को स्मरण कर देशभक्ति एवं एकता की भावना को प्रोत्साहित करना एवं उत्थान में सहयोग करना था। इस अवसर पर प्रधान डाकघ...