अररिया, नवम्बर 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा, केएन डिग्री कॉलेज बखरी सहित यूएमएस हत्ता बखरी, मध्य विद्यालय बलचंदा, यूएमएस सिझुआ सहित विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भाषण, लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के प्रचार्य प्रो त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि वंकिम चन्द्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के अवसर पर राष्टीय गीत वंदे मातरम् की रचना की थी। वंदे मातरम पहली बार साहित्य पत्रिका बंगदर्शन में चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ के एक भाग के रुप में प्रकाशित हुआ था। यही वंदे मातरम् गीत स्वतंत्रता अंदोलन में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों को न केवल प्रेरित किया था बल्कि राष्ट्रीय गौरव एवं एकता को बनाए ...