बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे, कई स्थानों पर हुआ कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक गायन का हुआ आयोजन लोगों ने कहा-आजादी की लड़ाई में मिली प्रेरणा फोटो : वंदे मातरम01-राजगीर के बिहार खेल विश्वविद्यालय में सामूहिक गायन में भाग लेते लोग। वंदे मातरम02-नालंदा खुला विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में शामिल कुलपति, प्राध्यापक व छात्र। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नालंदा विश्वविद्यालय, खेल विश्वविद्यालय, पावापुरी मेडिकल कॉलेज समेत कई शिक्षण संस्थानों में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी संस्थानों व स्कूलों में भी कार्यक्रम किये गये। लोगों ने कहा कि वंदे मातरम के माध्यम से आ...