लातेहार, नवम्बर 7 -- चंदवा प्रतिनिधि। लातेहार पुलिस कप्तान के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से इंदिरा गांधी चौक पर वंदे मातरम् उत्सव का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गर्व और उत्साह के साथ सामूहिक रूप से 'वंदे मातरम' का गायन किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय तथा राजकीय मध्य विद्यालय व ग्रीन फील्ड एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष से पूरा चौक गूंज उठा। छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह गीत जिसने आजादी के आंदोलन को नई चेतना और ऊर्जा दी थी। उल्लेखनीय है कि 1876 ई. में स्व. बंकिमचंद्र चटर्जी ने इस राष्ट्रीय गीत की रचना की थी। 1896 ई. में पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता...