पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्टेडियम में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, एनडीसी नीरज कुमार, डीईओ सौरव प्रकाश, रेड क्रॉस समिति के सचिव डॉ. सत्यजीत गुप्ता, सदस्य आलोक सिन्हा समेत कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गाकर देशभक्ति की अनोखी छटा बिखेरी। वंदे मातरम गायन कार्यक्रम में आईजी ने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उत्सव राष्ट्र के प्रति सम्मान और समर्पण को और गहरा बनाता है। मेदिनीनगर के...