कटिहार, नवम्बर 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को कटिहार जिले के सभी सरकारी और निजी उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों एवं प्रारंभिक स्कूलों में एक साथ राष्ट्रगीत की गूंज सुनाई देगी। सुबह 10 बजे पूरे जिले में एक स्वर में बच्चे, शिक्षक और अधिकारी वंदे मातरम गाकर मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता और एकता का संदेश देंगे। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस ऐतिहासिक अवसर पर सामूहिक गायन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर विद्यालयों में विशेष साज-सज्जा की जा रही है। कई विद्यालयों में छात्राओं द्वारा झंडा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहेगा। बच्चों में विशेष उत्साह है कि वे ऐसे गौरवशाली आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं, जो देश की एकता और बलिदान की भ...