किशनगंज, नवम्बर 8 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज में वंदे मातरम् के 150वें स्मरणोत्सव का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाहिनी मुख्यालय और सभी बाहरी सीमा चौकियों पर राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन बटालियन के सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा-निर्देशन में हुआ। आयोजन में सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और बलकर्मी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। समारोह का वातावरण देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम के दौरान जवानों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं बल्कि भारत माता की आत्मा की अभिव्यक्ति है। इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को एकजुट कर देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित किया। बताया गया ...