भभुआ, नवम्बर 6 -- जिले के सभी प्रारंभिक व उच्च विद्यालयों में आयोजित होगा सामूहिक गायन शिक्षा विभाग पटना के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों को भेजा पत्र भभुआ, नगर संवाददाता। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है। इस आशय के जारी पत्र के अनुसार, शुक्रवार 7 नवम्बर 2025 को प्रात: 10 बजे जिले के सभी विद्यालयों में विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मी एक साथ खड़े होकर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन करेंगे। यह आयोजन मातृभूमि के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ देश...