बलिया, दिसम्बर 25 -- बलिया, संवाददाता। शहर के वीर लोरिक स्टेडियम में तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया। इसके सामूहिक वंदे मातरम् का गायन हुआ। इस दौरान कबड्डी, खो-खो, हॉकी, वॉलीबॉल और ताइक्वांडो आदि खेलों की प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास में सहायक होते हैं। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। मुख्य अति...