जामताड़ा, नवम्बर 8 -- वंदे मातरम के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का किया गयाआयोजन जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत जामताड़ा विधानसभा के मिहिजाम स्थित शिशु विद्या मंदिर स्कूल में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गीत गाया गया। साथ ही साथ तिरंगा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक रीता शर्मा नें कहा कि वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में इसे एक उत्साह के तरह मनाने का निर्णय लिया है जिसे भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में उत्सव की तरह मना रही है। ये उत्सव वंदे मातरम के पुराने गौरव को फिर से ऊपर उठाने का काम करेगा!इसके निमित्त आज जामताड़...