धनबाद, मई 15 -- झरिया, प्रतिनिधि। हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय,वंदे मातरम, जय हिंद,हिंदुस्तान जिंदाबाद,भारतीय सैनिक जिंदाबाद,भारतीय सैनिक के सम्मान में हम सब मैदान में... आदि जैसे गगन भेदी नारा लगा रहे थे। उक्त नारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों के सम्मान में झरिया में सैनिक शौर्य सम्मान पद यात्रा में लगाई गई। बुधवार को झरिया नागरिक संघ की ओर से शौर्य सम्मान पद यात्रा निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के कोषाध्यक्ष भगवान दास केसरी व संचालन पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने किया। पद यात्रा गुजराती स्कूल से शुरू होकर झरिया बाटा मोड, धर्मशाला रोड, लाल बाजार, सब्जी पट्टी होते हुए बाटा मोड़ गणेश चौक पहुंचा। जहां पर राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर प्रशांत श्रीवास्तव, राजू वर्मा, श्याम साव, राकेश कुमार, संत...