जामताड़ा, नवम्बर 10 -- वंदे मातरम के इतिहास से रूबरू हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं कुंडहित प्रतिनिधि। वंदे मातरम गीत के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी है। कुंडहित स्थित भागवत झा आजाद डिग्री महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को वंदे मातरम को लेकर इतिहास की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश कर ने की। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के डॉ निमाई पद घोष ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वंदे मातरम के गौरवशाली इतिहास की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित वंदे मातरम के गाने ने न सिर्फ भारत वासियों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया बल्कि स्वतंत्रता संग्राम को गतिशील बनाने में ऐतिहासिक योगदान दिया है। चर्चा के क्रम में उन्हों...