अररिया, नवम्बर 8 -- 150 वर्ष पूरे होने पर फारबिसगंज स्टेशन पर गूंजा राष्ट्रगान देशभक्ति से सराबोर हुआ माहौल फारबिसगंज,निज संवाददाता। राष्ट्रगान के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेलवे के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' के सामूहिक गायन से हुई, जिससे पूरा स्टेशन परिसर देशभक्ति के भाव से गूंज उठा। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने राष्ट्रगान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ादी के दौर में राष्ट्रगान ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को एकजुटता और संबल प्रदान किया था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रगान केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र की ...