गंगापार, नवम्बर 8 -- विकासखंड कौंधियारा सभागार में शनिवार को राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूरा सभागार राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख इंद्रनाथ मिश्रा ने कहा कि 'वंदे मातरम्' केवल गीत नहीं, बल्कि देश की आत्मा की पुकार है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में लोगों को एकजुट किया। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की अखंडता को साकार किया। इस मौके पर प्रकाश चंद शुक्ल, अनुज पांडेय, दिनेश प्रजापति, इंद्रजीत सरोज समेत कई लोग मौजूद रहे। संचालन शोभनाथ शुक्ल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...