मेरठ, नवम्बर 8 -- दौराला। क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में राष्ट्र गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगाठ पर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षण संस्थानों में देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय गीत की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कुसुम पब्लिक स्कूल दशरथपुर में राष्ट्रीय गीत की 150वी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि स्कूल डायरेक्टर चांदवीरसिंह और रीमा तोमर ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय गीत के इतिहास की जानकारी दी। कहा कि यह साधारण गीत नहीं है, ऐसा संकल्प है जिसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी। प्रधानाचार्य आशीष कुमार ने भी विचार रखे। श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका निधि सक्सेना और अंजलि के निर्देशन में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया। छात्राओं ने हाथो...