पटना, नवम्बर 7 -- वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर विवि से लेकर तमाम कॉलेजों में आयोजन किया गया। छात्र, छात्राओं और कॉलेज के शिक्षकों ने वंदे मातरम गाकर देश के राष्ट्रीय गीत को सम्मान दिया। पाटलिपुत्र विवि में इसका आयोजन सामूहिक गायन के साथ हुआ। कार्यक्रम के संयोजन और संचालन विवि के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुजीत कुमार दूबे ने की। मौके पर विवि के कुलसचिव प्रो. अबू बकर ने कहा कि इस राष्ट्रीय गीत को बंकिम चंद चट्टोपाध्याय ने लिखा था। इस गीत की रचना सात नवंबर 1976 को हुआ था। जेडी वीमेंस कॉलेज सभागार में वंदे मातरम् गीत को छात्राओं ने गाकर सम्मान दिया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. मीरा कुमारी ने की। मौके पर सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएं शामिल थीं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिना रानी और डॉ. मंजरी नाथ ने की। बीडी कॉलेज में भी वंदे मा...