बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रबंधक अनूप खरे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश वंदे मातरम के 150 वर्षगांठ पूरे होने का जश्न मना रहा है। यह गीत हमारी एकता, राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक है। अभिनव उपाध्याय ने बच्चों को संबोधित करते हुए वंदे मातरम गीत के इतिहास और इसके महत्व के बारे में बताया। इस दौरान सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, बिमला सिंह, ममता पांडेय, निशा पांडेय, स्मिता, कीर्ति पांडेय वेद व्यास शर्मा, अर्जुन बरनवाल, सुब्रत दूबे, मनोज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे। वहीं सिकंदरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर सिकंदरपुर में 'वंदे मातरम' के 150 वर्षगांठ पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम गायन एवं झांकी कार्यक...