जहानाबाद, नवम्बर 7 -- गीत के डेढ़ सौ साल पूरे होने पर डीएम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में समारोह जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कला संस्कृति युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में "वन्दे मातरम के 150 वर्ष" पूरे होने के उपलक्ष्य मे समाहरणालय परिसर में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्र गौरव का बोध कराने की कोशिश की गई। दरअसल सरकारी कार्यक्रम के तहत "वन्दे मातरम के 150 वर्ष" सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति, अपर समाहर्ता, राजस्व अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्र...